कल तक िजनके स्नेह आशीष की घनी छाँव तले हम सुकून पाया करते थे, अचानक वे हमें छोड़कर चल देते हैं। नियति के इस चक्र के समक्ष हम सब बेबस है, लेकिन हम सभी के मन में करूणा और कृतज्ञता के संस्कार उमड़ते हैं कि हमारे यशस्वी प्रियजन जो अब हमारे साथ नहीं हैं, उनकी याद को चिरस्थायी बनाने के लिए क्या किया जाए।
'पुण्य स्मरण' आपकी उन्हीं सम्मानजनक अनुभूतियों को अभिव्यक्त करने का मंच है। यहाँ पर आप अपने बिछड़े हुए प्रियजन को 'शब्द फूलों' के माध्यम से अपने बीच पा सकते हैं। उनकी उपलब्धियाँ, उनके सपने, उनके व्यक्तित्व के अनछुए पहलुओं को कलमबद्ध कर ऑन लाइन कीजिए 'पुण्य स्मरण डॉट कॉम' पर।
दिवंगत आत्मीयजनों की स्मृति को हमेशा संयोए रखने के लिए प्रस्तुत है एक संवेदनशील वेबसाइट। आप भी अपने स्वर्गवासीपूर्वजों की खास जानकारियाँ यहाँ भेज सकते हैं।
पुण्य स्मरण डॉट कॉम (www.punyasmaran.com) समर्पित हैं आपके पूर्वजों के लिए। आपके माता-पिता, भाई-बहन या फिर मित्र जो आपसे सदा के लिए बिछड़ गए हैं। अब हम उनकी स्मृतियों को सँजोएँगे। आप अपने दिवंगतों के लिए 'पुण्य स्मरण' के माध्यम से अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि को जीवंत बनाए रख सकते हैं।
इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपके पूर्वज, स्वर्गवासीजनों के आदर्श, उनके सपने, उनकी कर्मठता एवं जुझारूपन से दुनिया के लोगों से रूबरू कराएँगे, िजससे अन्य व्यक्ति उनके कार्यों एवं आदर्शों को आत्मसात करके उनके द्वारा प्रसस्ति मार्ग पर चलकर देश एवं समाज के उत्थान हेतु आगे बढ़ेगे।
पुण्य स्मरण (www.punyasmaran.com) के द्वारा आप कहीं से भी अपने िदवंगतों के लिए श्रद्धांजलि भेज सकते हैं। साथ ही अपने िदवंगतों की जानकारी प्रेषित करें। हम आपको मेल मिलने पर पुण्यस्मरण डॉट कॉम पर ऑन लाइन कर देंगे।
No comments:
Post a Comment